वायरस रोकने के  लिए माणदेशी रेडिओ  पर ‘मिशन कोरोना’ रेडिओ सिरीज शुरु.

वायरस रोकने के  लिए माणदेशी रेडिओ  पर ‘मिशन कोरोना’ रेडिओ सिरीज शुरु.
म्हसवड :   सरकारी गैर सरकारी सभी संस्थान स्तर अपने-अपने स्तर से कोरोना वायरस के बचाव के लिए जो कुछ भी उपाय कर सकता हैं, यही प्रयास किये जा रहे हैं। इस दौरान जनपद में  साई ज्योती संस्थान व्दारा संचलित सामुदायिक रेडिओ माणदेशी तरंग वाहिनी  व्दारा भी अपने श्रोताओ को लगातार कोरोना बचाव के तारिको के प्रति सजग कर रहा हैं। रेडिओ स्टेशन के माध्यम से प्रतिदिन 12 घंटा प्रसारण किया जा रहा हैं।
कोरोना वायरस को ग्रामीण समुदाय में फैलने से रोकने और ग्रामीनो को जागरूक करणे के उद्देश से सामुदायिक रेडिओ स्टेशन माणदेशी तरंग वाहिनी 90.5 FM  ने युनिसेफ और community रेडिओ  असोसीएशन के सहयोग से शुरु किए जागरूकता कार्यक्रम ‘मिशन कोरोना’ 6 जुलाई से प्रत्येक सोमवार  सुबह 9 बजे और सायंकाळी 5 बजे और इसका पुनः प्रसारण शनिवार को इसी समय होगा।रेडिओ स्टेशन के प्रतिबंधक रेडिओ सहायक  सचिन मेनकुदळे ने बताया कि ‘मिशन कोरोना ‘कार्यक्रम में श्रोता जानेंगे कि covid-19 क्या हैं,ट्रिपल लेअर मास्क क्यों जरूरी हैं, quarantine का क्या उद्देश हैं, हाथ को क्यु बार-बार धोना हैं,physical distancing क्यु जरूरी हैं, बुजुर्गो का ध्यान रखना क्यु  जरूरी हैं ।स्तनपान करनेवाली माताओ को क्या सावधानी बरतनी  हैं ।उन्हे उचित भोजन के साथ  कैसे हम अपनी हुमिनिटी पॉवर बढाई यादी सब उपाय मिशन कोरोना कार्यक्रम  में शामिल कियें जाएंगे।
हम रोजना जाणें अनजाने कितनी चिजो को छुते हैं और कितने लोगो सें मिलते हैं उनको स्पर्श करते हैं और बिना हाथ धोये भोजन या अन्य कोई भी खाणे वाले वास्तुओ को खा लेते हैं। इसके बाद हम कोरोना वायरस के जाल में खुद को जकडा महसुस करणे लगतें हैं उन्हाने बाताया कि कार्यक्रम का लक्ष्य लोगों को इस बिमारी के प्रति जागरूक करना हैं।

-Blogger Akash Raychand Shinde.

Published by Akash Raychand Shinde

I'm passionate about supporting and helping to intelligence poor& voiceless people who want to lead a happily & more enjoying awesome as well as meaningful life. I must have take stand&exepress in my creative writing about these people's poverty life.

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started